Thursday , March 27 2025

उत्कर्ष के आठ वर्ष उत्सवः डॉ. नीरज बोरा बोले बाबा ने बदला यूपी’

बाबा ने बदला यूपी : डॉ नीरज बोरा

लखनऊ। नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से लखनऊ उत्तर क्षेत्र में गुरुवार को उत्कर्ष के आठ वर्ष उत्सव का आयोजन किया गया। अलीगंज स्थित पंचायतीराज निदेशालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर सुषमा खर्कवाल एवं विधायक डा. नीरज बोरा ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मान के साथ किया।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने सरकार की उपलब्धियां बतायीं। उत्तर क्षेत्र के 22 वार्डों में हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया।

विधायक डा. नीरज बोरा ने पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश और लखनऊ उत्तर क्षेत्र में हुए बदलाव की विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तपस्वी बताते हुए कहा कि यूपी के बदलाव में महाराज की अनवरत कार्य साधना का योग है। जीरो टालरेंस की नीति और बिना भेदभाव काम करने की नीति ने यूपी को नयी दिशा दी है।

इस दौरान सरकार की उपलब्धियों और उत्तर क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों पर आधारित वृत्त चित्र प्रदर्शित किये गये। कार्यक्रम में विनीता, ज्योति, रोशनी, मधु, ऋतु, मंतशा व सोनी आदि दस लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किये गये। स्वनिधि योजना अंतर्गत तीनों लोन प्राप्त करने, अच्छा काम करने, डिजीटल लेनदेन करने के लिए ममता, उपेन्द्र, मोहम्मद शफी, पवन आदि का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साधना राजपूत, विमला, सुधा, आरती, अशोक मौर्य, शिवा का सम्मान हुआ। शहरी आशा बहुओं में सुधा, अंजली, विमला, शबनम, नन्दिनी का सम्मान हुआ।

इसके साथ ही विभिन्न वार्डों के सफाईकर्मी, फागिंग वाहन चालक, फागिंग साइकिल आपरेटर्स को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम मनोज सिंह ने सबका आभार जताया। संचालन डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल ने किया। कार्यक्रम में पार्षद, पूर्व पार्षद, नगर निगम के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, अधिशासी अभियंता संजय पांडे, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष सिंह भाजपा के नगर पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।