नए सर्किल रेट लिस्ट का खाका खिंच चुका है। बृहस्पतिवार से एडीएम वित्त, डीएम कार्यालय व सभी उप निबंधक कार्यालयों में नई रेट लिस्ट आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। दो जुलाई तक नई रेट लिस्ट पर प्रशासन ने आपत्तियां आमंत्रित की हैं।
आखिरी बार 2017 में सर्किल रेट का निर्धारण हुआ था। आठ वर्षीय बाद फिर नया सर्वे हुआ है। जिसके बाद नई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नई सर्किल रेट लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला ने बताया कि शहर में 45 फीसद और ग्रामीण क्षेत्र में 35 फीसद सर्किल रेट में वृद्धि होगी।
ऐसे में जमीन खरीदने पर अधिक स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ेगी। जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता, बिल्डर्स के अलावा अन्य हित धारक नए सर्किल रेट लिस्ट पर 2 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। एडीएम वित्त ने बताया कि सात दिन में आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के बाद जनपद में नई सर्किल रेट लिस्ट लागू होगी।
बाजार मूल्य 50 से 80 फीसद तक बढ़ा
जमीनों का बाजार मूल्य सर्किल रेट से 50 से 80 फीसद तक बढ़ चुका है। एमजी रोड पर जमीन सबसे महंगी है। जिले में 2017 के बाद सर्किल रेट नहीं बढ़े थे। पिछले सप्ताह निबंधन और राजस्व विभाग ने नए सर्किल रेट की सर्वे रिपोर्ट डीएम को सौंपी थीं। जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।