Sunday , June 29 2025

दिल्ली : झुग्गियां तोड़े जाने के विरोध में जंतर मंतर पर प्रदर्शन

दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस आयोजन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता व पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं।

पार्टी के तरफ से झुग्गी संवाद अभियान चलाया गया था। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने गरीब झुग्गीवालों से वादा किया था कि जहां झुग्गी है, वहां मकान बनाकर देंगे। सरकार बनने के चंद दिनों बाद ही इन गरीबों की झुग्गियां उजाड़ना शुरू कर दिया है। अब तक करीब 10 हजार झुग्गियां तोड़ी जा चुकी हैं। एक लाख से अधिक गरीब झुग्गी वाले बेघर हो चुके हैं। इनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है।बिशनपुर, लालढांग, नालूणा में बाधित हुआ है।