डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएएलएलबी और एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। जुलाई के दूसरे सप्ताह से इनकी परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक ने तैयारियों की समीक्षा भी की है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बीएएलएलबी और एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं अभी होना बाकी हैं। इनके प्रयोगात्मक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। इनमें आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के 21 कॉलेजों के करीब 3 हजार छात्र-छात्राएं हैं। इनकी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, सेंटर बनाने का कार्य चल रहा है। पर्यवेक्षक, सचल दल समेत अन्य भी गठित किए जा रहे हैं।
अगले सप्ताह तक तैयारियां पूरी हो जाएंगी। जुलाई के मध्य में परीक्षाएं कराना प्रस्तावित है। जल्द इसकी तिथि भी जारी करेंगे। परीक्षाओं की तैयारियों के लिए संबंधित के साथ बैठक कर समीक्षा भी कर ली है।