Monday , July 7 2025

ओएचई पोल क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात ठप, बिजलीघर में भरा पानी; सड़कें बन गईं तालाब

कासगंज में सोमवार को सुबह भारी बारिश हुई। इससे सड़कें तालाब बन गईं। ओएचई पोल क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात ठप हो गया। बिजलीघर से लेकर थाने तक में जलभराव हो गया।

कासगंज में मौसम ने सोमवार को करवट बदल ली। दो घंटे में शहर में 151 मिमी बारिश हो गई। इतनी अधिक बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात नजर आए। नदरई गेट, बिलराम गेट, सोरों गेट के बाजार की सड़कों के अलावा गली-मोहल्लों में भी जलभराव हो गया।

जलभराव के चलते घरों व दुकानों में पानी घुस गया। इससे व्यापारियों और लोगों को काफी नुकसान हुआ। भिटौना बिजलीघर में पानी भर जाने से शहर की आपूर्ति व्यवस्था सुबह पांच बजे से बाधित रही।

रोडवेज के डीजल टैंक में पानी भर जाने से विभाग को नुकसान उठाना पड़ा है। बसों का संचालन भी प्रभावित रहा। रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से ओएचई पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे रेल संचालन प्रभावित हुआ। बरेली व कानपुर मार्ग की ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा।

कानपुर की ओर से आने वाली ट्रेन को बधारी कलां, मथुरा की ओर से आ रही ट्रेन को मारहरा स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेन लेट होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेल यातायात को सुचारू करने के लिए रेलवे कर्मचारी जुटे रहे। रेलवे के आला अधिकारी भी माैके पर पहुंच गए।

बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। पुलिस थाने तक में पानी भर गया। इसके चलते पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।