Monday , July 14 2025

सम्यक सृजन समिति लखनऊ एवं सहयोगी संस्था विप्लवी चेतना मंच द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

लखनऊ। सम्यक सृजन समिति लखनऊ एवं सहयोगी संस्था विप्लवी चेतना मंच द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन, ए पी एस (APS) एकेडमी, सेनानी विहार, तेलीबाग, लखनऊ में आयोजित किया गया।

यह पूरा आयोजन तीन सत्रों में बांटकर सम्पन्न कराया गया । पहला सत्र में पुस्तक विमोचन का था जिसमें तीन पुस्तकों का विमोचन हुआ। पहली पुस्तक ‘ओम प्रकाश ‘नदीम’ की ग़ज़लें’, देश के चर्चित कवि, लेखक एवं प्रोफेसर (डॉ) दिनेश कुशवाह के हाथों सम्पन्न हुआ। ग़ज़लकार ओम प्रकाश ‘नदीम’ की ग़ज़लों में उनकी वैचारिकी एवं काव्य दृष्टि के माध्यम से पुस्तक का परिचय हिन्दी ग़ज़ल पर शोधरत अमित कामरा ने करवाया। दूसरी विमोचित पुस्तक बच्चों के लिए लिखे काव्य-संग्रह “नन्हें बादशाह” है, जिसकी कवयित्री,बिजली पासी राजकीय पीजी कॉलेज लखनऊ में हिन्दी की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. रचना हैं। इस पुस्तक का विमोचन कवि – ग़ज़लकार याद करण याद ने किया एवं पुस्तक का परिचय युवा कवि एवं ग़ज़लकार प्रशांत अरहत ने कराया। तीसरी विमोचित पुस्तक “नया ज़माना-नई ग़ज़लें के लेखक/संपादक ओम प्रकाश नूर और जीतेन्द्र जितांशु हैं।

दूसरे सत्र में ‘विप्लवी चेतना मंच’ के तत्वावधान में सम्यक सृजन समिति की अध्यक्ष दुर्गावती विप्लवी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार एवं कवि तथा सामाजिक-राजनीतिक विमर्शकार डॉ. लाल रत्नाकर जी को “रमा- नारायण स्मृति डॉ. आंबेडकर सम्मान” देकर विभूषित किया गया। सम्मान समारोह में बी.आर. विप्लवी, दुर्गावती विप्लवी, दिनेश कुशवाह,याद करण याद, ओमप्रकाश नदीम, ओम प्रकाश नूर, रामशंकर वर्मा,जय चक्रवर्ती, रमाकांत, शमसुद्दीन अज़हर,आर पी सोनकर सहित अन्य कवि एवं साहित्यकार मौजूद थे ।

तीसरे सत्र में सम्यक सृजन समिति सह विप्लवी लखनऊ द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के जाने माने कवि, शायर, ग़ज़लकार उपस्थित रहें। रीवा मध्य प्रदेश से प्रो. दिनेश कुशवाह, रायबरेली से शम्ससुद्दीन अज़हर, दिल्ली से डॉ. लाल रत्नाकर, रुड़की उत्तराखंड से ओम प्रकाश नूर, लखनऊ से ओम प्रकाश नदीम, रामशंकर वर्मा, रायबरेली से जय चक्रवर्ती, रमाकांत, जौनपुर से आर.पी. सोनकर तल्ख़ मेहनाज़पुरी, लखनऊ से याद करण याद, बी.आर. विप्लवी, डॉ. रचना, वाराणसी से अमित कामरा, और हरदोई से प्रशांत अरहत ने शिरकत किया। आयोजन की अध्यक्षता याद करण याद ने किया और संचालन डॉ. रचना ने बख़ूबी किया।

आयोजन के सहयोगी के रूप में वितरक नवपल्लव बुक्स और विप्लवी प्रकाशन की उपस्थिति रही। आयोजन को यूपी दूरदर्शन, 85 तक न्यूज़ मीडिया, फर्क इंडिया ने कवर और लाइव प्रसारित किया। इन तीन सत्रों में यह आयोजन पूर्णतः सफल रहा। धन्यवाद