Monday , July 28 2025

यूपी : अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 29 जुलाई से

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 29 जुलाई से शुरू हो जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस सेमी हाई स्पीड इस लग्जरी ट्रेन का किराया कम है। ऐसे में यह गाड़ी यात्रियों को काफी भा रही है। 22 कोच की ट्रेन में 11 जनरल और नौ स्लीपर कोच हैं। स्लीपर श्रेणी में दोनों ओर से चलने वाली ट्रेन में सीटें अभी से फुल हो गई हैं।

15567 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 29 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को बापूधाम से सुबह आठ बजे चलने के बाद रात 1:10 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 6:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 29 जुलाई, एक, पांच, 12 और 15 अगस्त को सीटें फुल हो चुकी हैं। आठ अगस्त को वेटिंग है।

15568 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी अमृत भारत एक्सप्रेस 30 जुलाई से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार से दोपहर दो बजे चलने के बाद शाम 6:17 बजे बरेली आएगी। इस गाड़ी में भी ज्यादातर सीटें फुल हो गई हैं।

स्लीपर श्रेणी में 30 जुलाई को वेटिंग टिकट मिल रहा है। दो, नौ, 13 और 16 अगस्त को एक से पांच सीटें ही खाली हैं। छह अगस्त को भी सीटें फुल होने के कारण वेटिंग टिकट मिल रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में बरेली-दिल्ली और बरेली-लखनऊ के बीच किराया महज 205 रुपये है।