
संवाददाता सुल्तानपुर।।सुल्तानपुर जिले के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कल पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि बडे़ ही धूमधाम से मनाई गयी ,जिसमें मुख्य अतिथि रहें संतोष यादव पीतांबर सेन ने बाबू जी मित्रसेन यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सभागार में आए हुए सभी समाजिक न्याय संविधान पसंद वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वालों लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि बाबू जी आजीवन शोषित पीडि़त वंचित हाशिये पर रहने वाले समाज की हमेशा मदद की और सामंतवादियों शक्तियों को अंतिम समय तक मात देने का काम किए ,श्री सेन ने कहा कि बहुत जल्द ही सुल्तानपुर जिले में भी अयोध्या जनपद की तरह शहीद भवन का निर्माण किया जाएगा ,कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी रत्न करतार केशव यादव ने किया तथा संचालन दिनेश पाल बब्लू ने किया वहीं आयोजक मंडल में परमदेव यादव प्रधान ,कालिका यादव ,दिनेश ,किरन ,राम प्यारे निषाद , उमाकांत पटेल ,एड् देवतादीन निषाद ,जितेंद्र वर्मा वाजीगर ,जय करन ,महेश बौद्ध ,राम उजागिर ,संतोष सोनकर ,राज कुमार श्याम लाल निषाद ,एड् भानू प्रताप ,अमर बहादुर,नीलम कोरी,राहुल क्रांति, एड् उपेंद्र रहें तथा प्रमुख वक्ता में अजीत यादव पूर्व अध्यक्ष इ.वि.वि,साकेत अध्यक्ष संजय यादव ,एड् कुलदीप यादव जनवादी ,विमला यादव आजमगढ़, श्री राम मौर्या, कमला यादव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, कामरेड इन्द्र जीत ,दिनेश पाल , सहित दर्जनों ने पूर्व सांसद के राजनैतिक जीवन के वृत्तांत की चर्चा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की सभी ने बाबू जी मित्रसेन यादव के सपनों को आगें बढ़ाने का संकल्प भी लिया
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal