लापरवाही कभी-कभी आपके जान पर भारी पड़ सकती है। इसलिए नियमों को मत तोड़ें। बेगूसराय रेलवे स्टेशन में लापरवाही से जुड़ा हुआ एक मामला आया है। नियमों को दरकिनार करके दो लड़कियां रेलवे ट्रैक को पार कर रहीं थी, तभी सामने से अचानक मालगाड़ी आ गई। इसके बाद जो मंजर देखने को मिला प्लेटफॉर्म में, एक दम से चीख-पुकार मच गई।
रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी की ये जो तस्वीर है, ये बिहार से आई है। जहां दो लड़कियां रेल नियमों को तोड़कर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहीं थी, तभी सामने से मालगाड़ी आ गई। उसके बाद जो मंजर दिखा, उसने लोगों की सांसे रोक दी। फोटो देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि उस समय क्या माहौल रहा होगा प्लेटफॉर्म का? सब कुछ पल के लिए हैरान रह गए। दरअसल, बिहार के बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्लेटफॉर्म बदलने के लिए दो लड़कियों ने नियम तोड़ते हुए रेल ट्रैक पार करने की कोशिश की, तभी अचानक मालगाड़ी आ गई। जान बचाने के लिए दोनों ने ट्रैक के बीचों-बीच पेट के बल लेटकर खुद को बचाया। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट तक नहीं लगी।
स्टेशन पर मौजूद लोग घबरा गए
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम करीब चार बजे दोनों लड़कियां प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 जाने के लिए फुटओवर ब्रिज की बजाय ट्रैक से जाने लगीं। उसी वक्त मालगाड़ी चल पड़ी। अफरातफरी में लड़कियां पटरी पर ही लेट गईं। स्टेशन पर मौजूद लोग घबरा गए और शोर मचाने लगे। कुछ लोगों ने चिल्लाकर लड़कियों को कहा कि हिलना मत, नीचे ही पड़े रहो। तभी जाकर उनकी जान बच पाई।
वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो स्टेशन पर मौजूद किसी यात्री ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, रेलवे प्रशासन अक्सर ऐसी गलतियां न करने के लिए रेल यात्रियों से अपील करता रहता है, लेकिन अपील को लोग अक्सर नदरअंदाज करके अपनी जान को जोखिम में डाल करके रलवे ट्रैक को पार करते हुए दिख जाते हैं।