गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी के शूटर और गुर्गों ने दो पीड़ितों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी। न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मुख्तार अंसारी के शूटर और आईएस-191 गैंग के सदस्य उमेश राय उर्फ गोरा राय और उसके गुर्गों पर दो पीड़ितों ने करीमुद्दीनपुर थाने में पांच लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा बुधवार को दर्ज कराया। पुलिस गोरा राय, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश राय, प्रताप नारायन मिश्रा और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई है।
क्या है पूरा मामला
मसौनी गांव निवासी पीड़ित मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय और उमेश तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उमेश राय उर्फ गोरा राय और उसके गुर्गों ने 24 अगस्त को दुबिहा मोड़ बाजार में पिस्टल सटाकर रंगदारी मांगी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ितों ने लगाया ये आरोप
पीड़ितों ने बताया कि मंगलवार को एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें आरोप लगाया कि 24 अगस्त की शाम 6.30 बजे दोनों लठ्ठूडीह बाजार में एक मार्ट के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे। इस दौरान गोरा राय के गुर्गे रविकांत मिश्रा और प्रताप नारायन मिश्रा वहां पहुंचे और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही दोनों बदमाशों ने कहा कि वह गोरा राय के शार्प शूटर हैं। रंगदारी दो वरना जिंदगी का हिसाब खत्म हो जाएगा।
गोली मारकर शव गंगा में बहा देंगे
इस पर जब पीड़ितों ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने गोरा राय को फोन लगाया। इसके बाद गोरा राय अपने भतीजे दुर्गेश राय उर्फ विक्की और पांच अज्ञात गुंडों के साथ चार पहिया गाड़ी से आ गया। पीड़ितों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की नजर में खुलेआम बदमाशों ने वाहन में खींचकर बैठाने की कोशिश की। पीड़ितों ने विरोध किया तो गाली देने लगे। बदमाशों ने धमकी दी कि गोली मारकर शव गंगा में बहा देंगे।
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि मृत्युंजय राय और उमेश तिवारी की तहरीर मिली है। इस आधार पर गोरा राय, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश राय, प्रताप नारायन मिश्रा और अज्ञात के खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने दुबिहा मोड़ बाजार में पहुंची। मार्ट के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया है।