Saturday , August 30 2025

धीमी शुरुआत के बाद भी मचाया धमाल!

सिनेमा प्रेमियों के बीच रोमांटिक फिल्मों का क्रेज है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी 29 अगस्त 2025 को रिलीज हुई। फिल्म में दो अलग संस्कृति के लोगों के प्यार को दर्शाया गया है। ओपनिंग डे पर फिल्म को धीमी शुरआत मिली। इसके बाद भी मूवी ने इस साल की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

सिनेमा लवर्स इन दिनों लव स्टोरी आधारित फिल्मों को खासा पसंद कर रहे हैं। सैयारा की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर एक अनौखी लव स्टोरी के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं। रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी को 29 अगस्त 2025 को रिलीज किया गया। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर यह कमाई के मामले में किन मूवीज पर भारी पड़ी।

परम सुंदरी फिल्म की चर्चा सिनेमा लवर्स के बीच ट्रेलर रिलीज होने के बाद से चल रही है। इसमें दिखाया गया है कि जब दो अलग-अलग संस्कृति के लोगों को प्यार होता है, तो उन्हें किन-किन चीजों का सामना करना पड़ता है। सिद्धार्थ और जाह्नवी बौतर लीड एक्टर मूवी में नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को धीमी शुरुआत जरूर मिली है, लेकिन इसके बाद भी यह कई चर्चित फिल्मों से आगे निकल गई।

परम सुंदरी के पहले दिन की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तुषार जलोटा की निर्देशित मूवी ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, फिल्म से इससे ज्यादा बेहतर कमाई करने की उम्मीद लगाई गई थी। संभावना है कि वीकेंड पर इसके कलेक्शन में सुधार हो सकता है। फिलहाल लोगों के बीच इसकी चर्चा जरूर चल रही है, लेकिन फिल्म को लेकर 10 करोड़ कमाने की संभावना ओपनिंग डे पर लगाई गई थी। आइए जानते हैं कि किन मूवीज से परम सुंदरी पहले ही दिन आगे निकल गई है।

इन फिल्मों से आगे निकली परम सुंदरी
साल 2025 सिनेमा लवर्स के लिए थोड़ा स्पेशल रहा है। कई बिग स्टारर फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इनमें से कुछ फिल्मों ने शुरुआती दिनों में ज्यादा बेहतर कलेक्शन नहीं किया। आइए जानते हैं कि कुल कितनी फिल्मों से सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज आगे निकल गई है।

महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़

धड़क 2- 3.65 करोड़

निकिता रॉय- 22 लाख

आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख

मालिक- 4.02 करोड़

मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़

मां- 4.93 करोड़

भूल चूक माफ- 7.20 करोड़

केसरी वीर- 25 लाख रुपये

कंपकंपी- 26 लाख रुपये

द भूतनी- 1.19 करोड़

ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़

फुले- 15 लाख रुपये

द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़

क्रेजी- 1.10 करोड़

सुपर ब्वॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख

मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 करोड़

बैडएस रवि कुमार-3.52 करोड़

लवयापा- 1.25 करोड़

देवा- 5.78 करोड़

आजाद- 1.50 करोड़

इमरजेंसी- 3.11 करोड़

फतेह- 2.61 करोड़

फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में परम सुंदरी फिल्म इन दिनों की चर्चित फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पाएगी या नहीं।