Saturday , October 25 2025

दिल्ली की हवा कब होगी साफ: आज भी धुंधला-धुंधला आसमान

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। सीपीसीबी के अनुसार, आज सुबह आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 412 दर्ज किया गया, जो बीते कई दिनों से लगातार बना हुआ है। दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।

खराब श्रेणी में पहुंची हवा, एक्यूआई में 284 दर्ज
दीपावली के बाद से लगातार बेहद खराब श्रेणी में बरकरार हवा में शुक्रवार को थोड़ा सुधार आया। हवा की रफ्तार तेज होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब से खराब श्रेणी में पहुंच गया। एक्यूआई 284 दर्ज किया गया। इसमें बृहस्पतिवार के तुलना में 30 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई।

जानें एनसीआर में कहां कितना प्रदूषण
एनसीआर में दिल्ली के बाद गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 269 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने रविवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई है।

नोएडा का एक्यूआई 246 और ग्रेटर नोएडा का 262 रहा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण में पिछले दो दिन से कुछ कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रेड जोन (बहुत खराब) श्रेणी से ऑरेंज जोन (खराब श्रेणी) में आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 246 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 262 रहा।