फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अपनी फिल्म ‘निशानची’ से धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। अपनी फिल्म में वह इस बार महाराष्ट्र के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक से एक नए कलाकार को पेश कर रहे हैं। यह कोई और नहीं बल्कि बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे हैं। फिल्म में वह डबल रोल में नजर आएंगे। आज शुक्रवार को फिल्म ‘निशानची’ का टीजर रिलीज किया गया है। इसमें भरपूर मसाला, इमोशंस और ड्रामा है।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
‘निशानची’ में दो भाइयों के बीच के जटिल और अशांत संबंधों के बारे में दिखाया गया है। दोनों की जिंदगी नाटकीय रूप से अलग-अलग मोड़ लेती है। दोनों अलग-अलग रास्ते पर निकल पड़ते हैं। टीजर में देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। इसमें बंदूक, गोली, रोमांस और एक्शन है।
टीजर में क्या है खास?
टीजर की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है कि एक व्यक्ति कहता है कि ‘बिना बॉलीवुड, काउनों जिंदगी कैसे जिए?’ इसके बाद टीजर में म्यूजिक, डांस और एक्शन दिखता है। टीजर में एश्वर्या ठाकरे बब्लू के किरदार में नजर आते हैं। वह अपने स्टाइल और अलग एटीट्यूड में रहते हैं। फिल्म में वेदिका पिंटो भी नजर आती हैं। वेदिका पिंटो ऐश्वर्या ठाकरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है। दोनों की केमिस्ट्री को बहुत अच्छे अंदाज में दिखाया गया है।
टीजर में नजर आए कई कलाकार
इसके बाद टीजर में डब्लू की एंट्री होती है। बब्लू जितना बिगडैल है, डब्लू उतना ही संस्कारी है। इनके अलावा टीजर में मोहम्मद जीशान अय्यूब नजर आते हैं। कुमुद मिश्रा भी बेहतरीन अदाकारी कर रहे हैं। ‘निशानची’ पूरे भारत के सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज होगी।