Sunday , August 10 2025

मेरठ में पानी भरे गड्ढे में गिरने से तीन बच्चों की मौत का मामला, NHRC ने तलब की रिपोर्ट

यूपी के मेरठ में गड्ढे में गिरने से तीन बच्चों की मौत की घटना का संज्ञान लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने दो हफ़्ते में जांच की स्थिति और पीड़ित परिजनों को दिए गए मुआवजे का विवरण देने को कहा है।

बताते चलें कि तीन अगस्त को मेरठ में एक नवविकसित कॉलोनी में इमारत के निर्माण के दौरान एक बिल्डर द्वारा बनाया गया छह फीट गहरा गड्ढा ऐसे ही छोड़ दिया गया था।

इस गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 8-9 साल के तीन बच्चों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि वे चॉकलेट खरीदकर एक दुकान से लौट रहे थे। इसी समय गड्ढे में गिर गए थे। मामले में एनएचआरसी ने रिपोर्ट तलब की है।