Sunday , August 24 2025

हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी में भारतीय नौसेना; राहत-बचाव कार्य समेत पेट्रोलिंग में मिलेगी मदद

भारतीय नौसेना ने 76 नौसैन्य हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए सूचना का अनुरोध (Request for Information) जारी किया है। इसके तहत 76 हेलीकॉप्टर में से 51 भारतीय नौसेना के लिए होंगे, जबकि बचे हुए 25 भारतीय तटरक्षक बल के लिए होंगे। नौसेना इन हेलीकॉप्टरों का उपयोग समुद्री खोज और बचाव, हताहतों को निकालने, संचार कार्यों और कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों (LIMO) के लिए करना चाहती है