Tuesday , September 16 2025

लखनऊ कौशल महोत्सव का आगाज: बारिश से प्लेसमेंट काउंटर में भरा कीचड़

राजधानी लखनऊ में बरसात की वजह से कौशल महोत्सव फीका पड़ गया है। प्लेसमेंट काउंटर में जलभराव और कीचड़ की वजह से कंपनी के प्रतिनिधि बाहर बैठे हुए हैं। पंजीकरण के बाद युवाओं को वेटिंग हॉल में बैठा दिया गया है। तमाम प्रयास के बावजूद आलम यह है कि सुबह 11:30 तक साक्षात्कार की प्रकिया शुरू नहीं हुई है।

काल्विन कॉलेज परिसर में दो दिवसीय कौशल महोत्सव की शुरुआत हुई, लेकिन बारिश और प्रशासन की ढिलाई से युवाओं को रोजगार मिलना तो दूर दोपहर तक साक्षात्कार की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई। हालांकि, प्लेसमेंट बोर्ड पर कंपनियों के बारे में जानकारी दी गई है।

इसमें कंपनी, पद, स्थान, वेतन और युवाओं की शैक्षिक योग्यता सहित अन्य जानकारियां शामिल हैं। व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए मौके पर जिलाधिकारी विशाख जी, सीडीओ अजय जैन, आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, पुलिस के अधिकारी व अन्य मौजूद हैं।

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से महोत्सव के लिए की गई भारी भरकम व्यवस्था युवाओं के काम नहीं आ सकी। विभाग के अफसरों का दावा है कि 100 से अधिक नामी कंपनियों में 20 से 25 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। दो दिवसीय कौशल महोत्सव में एग्जिबीशन भी लगाया गया है। जहां युवाओं को नवाचार और स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी जा रही है। चयनित युवाओं को बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र देंगे।