Tuesday , September 16 2025

हिसार एयरपोर्ट पर इस दिन होगा एयर शो का आयोजन, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

हिसार एयरपोर्ट पर 21 सितंबर को एक घंटे का एयर शो होगा। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। इस दिन शहर में नो फ्लाइंग जोन रहेगा। एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानों का संचालन भी नहीं किया जाएगा। उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को सेना के अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का जायजा लिया और वहीं तैयारियों के संबंध में बैठक भी ली। एयर शो सुबह 11 बजे शुरू होगा।

इस कार्यक्रम में सिरसा एयरफोर्स व हिसार कैंट के अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान सेना के विमान हवा में करतब दिखाएंगे। साथ ही पैराग्लाइडर्स भी हैरतअंगेज प्रदर्शन करेंगे। शो के दौरान सेना के विमान हीरे की आकृति बनाएंगे जो प्लेटिनम जुबली का प्रतीक है।

सिरसा एयरबेस से उड़ान भरेंगे विमान

शो के लिए सिरसा एयरबेस से सूर्य किरण एरोबेटिक टीम अपने विमानों के साथ उड़ान भरेगी। हिसार एयरपोर्ट पर हवाई करतबों का प्रदर्शन करने के बाद टीम वापस सिरसा एयरबेस पर लौट जाएगी। हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का संचालन शुरू होने के बाद से पहली बार एयर शो का आयोजन किया जा रहा है।