Tuesday , November 26 2024

फेमस अंजलि अरोड़ा ने अपने पिता को गिफ्ट की ब्रैंड न्यू कार…

 फर्क इंडिया

डेस्क. फेमस अंजलि अरोड़ा ने एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के रूप में शुरुआत की थी। अंजलि की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी हर पोस्ट और रील को बेहद पसंद करते हैं। फिलहाल अंजलि ने अपने पिता को ऐसा गिफ्ट दिया है कि वे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

अंजलि हाल ही में काम के सिलसिले में श्रीलंका गई थीं और 7 अगस्त को घर लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया। अंजलि अपने पिता के बहुत करीब हैं और उन्होंने अपने पापा को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें एक न्यू ब्रैंड चमचमाती कार गिफ्ट की है। अंजति ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

वीडियो में अंजलि अपने पिता के साथ अपनी नई कार को रिवील करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पिता की कार के लिए ब्लैक कलर चुना था। कार की डिलीवरी लेने पहुंचीं अंजलि काफी स्टाइलिश लग रही थीं। उन्होंने इस दौरान एक लंबी डेनिम शर्ट और अंदर एक क्रॉप टॉप और ब्लैक लेगिंग कैरी की थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंजलि ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “अपने पिता को एक बेटी का उपहार.” वहीं अंजलि का अपने पापा के लिए ये प्यार देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अंजलि अरोड़ा ने कच्चा बादाल पर अपनी डांसिंग वीडियो से खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनकी ये रील काफी वायरल हुई थी। अंजलि ने अपनी जर्नी टिक टॉक पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के तौर पर की थी।