Thursday , November 14 2024

फरीदकोट की मॉडर्न जेल से कैदियों का बनाया वीडियो वायरल

फरीदकोट के केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद दो बदमाशों ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो बनाने वाले आरोपियों में फरीदकोट के गुरलाल पहलवान कत्ल मामले का एक आरोपी भी शामिल है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।

एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों की पहचान फरीदकोट के आकाश और अमृतसर के राहुल दाना के रूप में हुई है। यह दोनों आपराधिक मामलों के चलते जेल में बंद है और जेल प्रशासन ने इनसे मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।