Saturday , December 7 2024

सीएम योगी का अफसरों को निर्देश: पहले की तरह काशी के चौराहों पर बजे शिव धुन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी के सभी चौराहों पर पहले की तरह शिव धुन बजेगी। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रयागराज में महाकुंभ से पहले ही शिव धुन बजनी चाहिए। अफसरों को दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए, फिर जरूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश अफसरों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले करीब दस करोड़ श्रद्धालुओं के काशी आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से ही व्यवस्था बनाई जाए। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की सुगम व्यवस्था होनी चाहिए। श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार हो, इसे भी सुनिश्चित करना है। इसके अनुरूप ही ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक, सिटी बस चालक, नाविक और व्यापारियों को प्रशिक्षण देना है। सबको बताना है कि श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ को देखते हुए सफाई व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। इससे काशी की ब्रांड इमेज और बेहतर होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से रैन बसेरों का संचालन भी मार्च तक किया जा सकता है। सीएम ने धर्मस्थलों से माइक उतारने की कही बात मुख्यमंत्री ने धर्मस्थलों से माइक उतारने और आवाज को सीमित करते हुए अनावश्यक डीजे, माइक के आवाज को नियंत्रित करने के निर्देश दिए ताकि आम जनमानस में किसी को अनावश्यक दिक्कत न हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी-तमिल संगमम 15 से 24 फरवरी तक प्रस्तावित है। पांच चरणों में लोगों को आना है। सभी कार्यक्रम नमो घाट पर प्रस्तावित हैं। इस संबंध में अभी से तैयारियां पूरी कर लें।

परियोजनाओं में बार-बार गड़बड़ी मिलने पर एफआईआर कराएं

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाए जाने पर तीन बार एफआईआर दर्ज कराते हुए उनको ब्लैकलिस्ट करें और कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आईआईटी बीएचयू के सिविल विभाग द्वारा मौके पर भेजकर सैंपल लेकर जांच कराने को कहा। सेवापुरी स्थित कालिका मंदिर में यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे कार्यों की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर नामित नोडल अधिकारी को सप्ताह में एक दिन वहां विजिट करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा कि खराब गुणवत्ता पर जिम्मेदारी तय करें। कहा कि सभी परियोजनाओं की शुरुआत में तय गाइडलाइन के हिसाब से कार्य कराते हुए कार्य की प्रगति, समय तथा गुणवत्ता को सुनिश्चित करें। किसी भी गड़बड़ी पर निर्माण एजेंसी, ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सभी विभाग विभागीय कार्ययोजना की भी लगातार समीक्षा करें। वरुणा नदी प्रोजेक्ट दिखाइए, विधायकों के साथ निरीक्षण करें अफसर मुख्यमंत्री ने कहा कि वरुणा नदी के लिए तैयार हो रहे प्रोजेक्ट को जल्द ही उनके सामने प्रदर्शित किया जाए। मुख्यमंत्री ने पांडेयपुर मेडिकल कॉलेज की फाइल को अगले दो दिन में स्वीकृति दिलाते हुए कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। लैकफेड द्वारा पुरानी काशी में कराए गए कार्यों को अविलंब पूरा करते हुए स्थानीय विधायक के साथ निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने रामनगर में स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल और गोवर्धन बायो गैस परियोजना की भी जानकारी ली। दालमंडी में सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्यों में तेजी लाते हुए सड़क, ड्रैनेज, यूटिलिटी, आवागमन की उचित व्यवस्था के साथ उसको अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता पर की जाए।

आजमगढ़ हाईवे का काम धीमा, 30 दिसंबर तक पूरा कराने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे पांडेयपुर-लमही मार्ग का निरीक्षण किया। यह सड़क वाराणसी से आजमगढ़ को जोड़ती है। मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य की प्रगति धीमी मिली है। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि काम में तेजी लाएं। हर हाल में 30 दिसंबर तक काम पूरा कराएं। स्ट्रीट लाइट लगाने और ड्रेनेज का काम जनवरी तक पूरा करा लें। पीडब्लयूडी अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर दें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे के नीचे कॉलोनियों की जल निकासी की व्यवस्था करना भी कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी है। इसे भी करते रहें। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन के काम की गति भी धीमी मिली है। अफसरों ने दी योजनाओं की जानकारी डीएम एस राजलिंगम ने जिले में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं, काशी-तमिल संगमम की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, ट्रैफिक मूवमेंट, मिशन शक्ति और साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में विभागवार जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी तैयारियां 30 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें। मुख्यमंत्री ने सांसद खेल कूद प्रतियोगिता से पहले ग्राम स्तर, खंड स्तर, न्याय पंचायत स्तर पर विधायक खेल कूद प्रतियोगिता कराने को निर्देश दिए। इस मौके पर एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा, यूपीपीसीएल के एमडी शंभू कुमार, वीडीए वीसी पुलकित गर्ग, सीडीओ हिमांशु नागपाल, पीडब्लयूडी के चीफ इंजीनियर अभिनेश कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। बैठक में ये भी रहे मौजूद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह, सुनील पटेल, टीराम, सुशील सिंह भी मौजूद रहे।