Tuesday , July 1 2025

सर्वाेदय विद्यालयों में नया सत्र शुरू, बच्चों में दिखा उत्साह

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में आवासीय सुविधा संग मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

साफ-सफाई व मूलभूत सुविधाओं पर दिया गया विशेष ध्यान

लखनऊ। वंचित और ग्रामीण परिवेश के मेधावी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क आवासीय शिक्षा देने के संकल्प के तहत प्रदेश भर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। विद्यालयों में पहले दिन छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। शैक्षणिक सत्र के पहले दिन बच्चों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणात्मक सत्र आयोजित किए गए।

बेहतर शैक्षिक वातावरण के साथ मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

सभी शिक्षकों ने मिलकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। वहीं बच्चों में भी नए सत्र के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली और बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा छात्रावास व्यवस्था, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, नाश्ता और भोजन भी समय से उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा बेहतर शैक्षिक वातावरण देने के साथ ही स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय और अत्याधुनिक लैब के रखरखाव पर ध्यान भी दिया गया है। इसके अलावा सर्वांगीण विकास को लेकर इस सत्र में शैक्षणिक और खेलकूद, संगीत, कला समेत कई गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देने की योजना बनाई गई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार ये विद्यालय बच्चों को मजबूत आधार प्रदान कर रहे।

9 नए स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू की गई

मौजूदा समय में समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्गों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में कुल 100 सर्वाेदय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। इस नए सत्र से 9 और नए विद्यालयों का संचालन की कार्यवाही प्रकियाधीन है। इनमें से 45 विद्यालयों में आवासीय सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।