केसवन ने दावा किया कि राहुल गांधी के आरोपों में विश्वसनीयता की कमी है और उनके आरोप उन पर ही उलटे पड़ गए हैं। केसवन ने राहुल गांधी पर अपने ही दावों की पुष्टि करने में आनाकानी करने का आरोप लगाया और उन पर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर भाजपा ने नेता विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी नाजी जैसी निरंकुश मानसिकता दर्शा रहे हैं और लोकतांत्रिक संस्थानों पर आरोप लगाकर उन्हें कमजोर कर रहे हैं। केसवन ने राहुल गांधी को हताश राजनेता बताया।
‘राहुल गांधी के आरोपों में विश्ववसनीयता की कमी’
सीआर केसवन ने कहा कि ‘राहुल गांधी हमारे संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला कर उन्हें कमजोर कर रहे हैं और नाजी जैसी निरंकुश मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।’ केसवन ने राहुल गांधी को एक निराश, असफल राजनेता बताया और कहा कि वे खोखली सनसनी का सहारा ले रहे हैं। केसवन ने दावा किया कि राहुल गांधी के आरोपों में विश्वसनीयता की कमी है और उनके आरोप उन पर ही उलटे पड़ गए हैं। केसवन ने राहुल गांधी पर अपने ही दावों की पुष्टि करने में आनाकानी करने का आरोप लगाया और उन पर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया।
भाजपा ने राहुल गांधी को दी चुनौती
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और उन्होंने कांग्रेस नेता को उनके आरोपों के पक्ष में लिखित हलफनामा दाखिल करने की चुनौती दी। प्रदीप भंडारी ने कहा कि ‘मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि अगर उनके पास चुनाव आयोग के खिलाफ सबूत हैं तो वे लिखित हलफनामा दाखिल करें, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे। वह एक अव्यस्क नेता हैं, जिन्हें ये भी नहीं पता कि वे खुद ही अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का समर्थन कर बैठे। राहुल गांधी ने जिस आदित्य श्रीवास्तव के नाम का उल्लेख किया, उसे लेकर चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि उसका एपिक नंबर कहीं नहीं मिला है। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं या लिखित हलफनामा नहीं देते हैं तो इससे साफ हो जाएगा कि वे एक तानाशाह हैं, जो चुनाव में जीत नहीं मिलने पर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करते हैं।’