मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गोरखपुर से तिरुवनंतपुरम, बठिंडा, आनंदविहार, मुंबई, पुणे, ओखा, यशवंतपुर समेत कई प्रमुख मार्गों की ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रद्द रहेंगी। वहीं, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा। यहां देखें पूरी डिटेल:
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर- डोमिनगढ़ रेलखंड पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके चलते 20 से 30 सितंबर तक गोरखपुर रूट पर रेल संचालन प्रभावित रहेगा। इस अवधि में 42 ट्रेनें रद्द होंगी, 19 मार्ग बदलेंगी, 22 शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजनेट, जबकि 5 ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी।
नसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से तिरुवनंतपुरम, बठिंडा, आनंदविहार, मुंबई, पुणे, ओखा, यशवंतपुर समेत कई प्रमुख मार्गों की ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रद्द रहेंगी। वहीं, बांद्रा टर्मिनस-बरौनी 20 सितंबर को, एलटीटी-आजमगढ़ 21 को, बरौनी-बांद्रा 27 को, नई दिल्ली-पुरमहाल्ट 26 को व एलटीटी-छपरा 25 को दो घंटे रोककर चलाई जाएगी।
लखनऊ में नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें
बरौनी-नई दिल्ली (02563/64) और दरभंगा-नई दिल्ली (02569/70) ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। छपरा-मथुरा (15109/10), कटिहार-अमृतसर (15707/08), बांद्रा टर्मिनस-बरौनी (19037/38), उदयपुर सिटी-कामाख्या (19615/16) और एलटीटी-आजमगढ़ (20103/04) को ऐशबाग के साथ-साथ सिटी, बादशाहनगर और गोमतीनगर स्टेशनों पर भी अलग-अलग तारीखों में ठहराव नहीं मिलेगा।
शॉर्ट टर्मिनेट, ओरिजनेट होने वाली ट्रेनें
अहमदाबाद-गोरखपुर (19489/90) और बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (19091/92) अब केवल वाराणसी तक जाएंगी और वहीं से वापसी करेंगी। गोरखपुर से वाराणसी के बीच निरस्त रहेगी। 12511 गोरखपुर-यशवंतपुर, 12512 तिरुवनंतपुरम-गोरखपुर, 12590 चरलापल्ली-गोरखपुर और 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर ट्रेनें गोमतीनगर तक ही आएंगी और वहीं से संचालित होंगी। गोरखपुर-गोमतीनगर के बीच ये रद्द रहेंगी।