Tuesday , August 26 2025

सितंबर में गोरखपुर रूट की 42 ट्रेनें होंगी निरस्त, 19 बदले रूट से चलेंगी

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गोरखपुर से तिरुवनंतपुरम, बठिंडा, आनंदविहार, मुंबई, पुणे, ओखा, यशवंतपुर समेत कई प्रमुख मार्गों की ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रद्द रहेंगी। वहीं, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा। यहां देखें पूरी डिटेल:

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर- डोमिनगढ़ रेलखंड पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके चलते 20 से 30 सितंबर तक गोरखपुर रूट पर रेल संचालन प्रभावित रहेगा। इस अवधि में 42 ट्रेनें रद्द होंगी, 19 मार्ग बदलेंगी, 22 शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजनेट, जबकि 5 ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी।

नसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से तिरुवनंतपुरम, बठिंडा, आनंदविहार, मुंबई, पुणे, ओखा, यशवंतपुर समेत कई प्रमुख मार्गों की ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रद्द रहेंगी। वहीं, बांद्रा टर्मिनस-बरौनी 20 सितंबर को, एलटीटी-आजमगढ़ 21 को, बरौनी-बांद्रा 27 को, नई दिल्ली-पुरमहाल्ट 26 को व एलटीटी-छपरा 25 को दो घंटे रोककर चलाई जाएगी।

लखनऊ में नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें
बरौनी-नई दिल्ली (02563/64) और दरभंगा-नई दिल्ली (02569/70) ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। छपरा-मथुरा (15109/10), कटिहार-अमृतसर (15707/08), बांद्रा टर्मिनस-बरौनी (19037/38), उदयपुर सिटी-कामाख्या (19615/16) और एलटीटी-आजमगढ़ (20103/04) को ऐशबाग के साथ-साथ सिटी, बादशाहनगर और गोमतीनगर स्टेशनों पर भी अलग-अलग तारीखों में ठहराव नहीं मिलेगा।

शॉर्ट टर्मिनेट, ओरिजनेट होने वाली ट्रेनें
अहमदाबाद-गोरखपुर (19489/90) और बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (19091/92) अब केवल वाराणसी तक जाएंगी और वहीं से वापसी करेंगी। गोरखपुर से वाराणसी के बीच निरस्त रहेगी। 12511 गोरखपुर-यशवंतपुर, 12512 तिरुवनंतपुरम-गोरखपुर, 12590 चरलापल्ली-गोरखपुर और 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर ट्रेनें गोमतीनगर तक ही आएंगी और वहीं से संचालित होंगी। गोरखपुर-गोमतीनगर के बीच ये रद्द रहेंगी।