Thursday , August 28 2025

एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी नीचे दी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका केवल आज तक ही मिलेगा। ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे बिना देर किए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 7466 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, आवेदन फॉर्म में करेक्शन और ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
विज्ञापन

आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए आयु?
भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
निर्धारित आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

पहली बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के जरिए होगा चयन
इस बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के आधार पर होगा।
2018 में आयोग ने इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, तब चयन प्रक्रिया केवल एकल परीक्षा के जरिए पूरी की गई थी। उस समय परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली थी और उम्मीदवारों की मेरिट उनके अंकों के आधार पर बनाई गई थी।
लेकिन इस बार चयन दो चरणों में होगा। पहले प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के जरिए आयोजित की जाएगी, जिसमें योग्य उम्मीदवारों की छंटनी की जाएगी।
इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा और इसी के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो OTR पूरा करें।
LT Grade Teacher भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भरें।
फॉर्म सबमिट करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसका एक प्रिंट निकाल लें।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें