Thursday , September 18 2025

आज लखनऊ-मेरठ-रोहतक समेत इन छह शहरों में उद्यमिता का महाकुंभ

एमएसएमई फॉर भारत कॉन्कलेव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी, फिरोजाबाद और हरियाणा के रोहतक में आयोजित हो रहा है। जो इस सेक्टर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर एक मंच पर मौजूद होकर बातचीत करेंगे। भारत के आर्थिक विकास में रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए अमर उजाला ने एक अनूठी पहल शुरू की है।

उद्योगों को आगे बढ़ाने और समस्याओं के समाधान पर मेरठ में आज होगा मंथन
मेरठ शहर के 50 हजार से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को आगे बढ़ाने की पहल अमर उजाला ने की है। एमएसएमई की समस्याओं के समाधान और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बृहस्पतिवार (18 सितंबर) से अमर उजाला आईआईए भवन सभागार में कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है।

लखनऊ में एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव का आयोजन
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत मंथन के मंच से छोटे सपनों को बड़ी उड़ान मिलेगी। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में अपराह्न 3:30 बजे से सजने वाले इस मंच से दिग्गज उद्योगपति छोटे उद्यमों को बड़ा रास्ता दिखाएंगे। मंथन में भविष्य के एमएसएमई के साथ मौजूदा दौर में पेश आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। इंडस्ट्री के विशेषज्ञ व अफसर इन चुनौतियों से निपटने के रास्ते भी बताएंगे। विभिन्न सत्रों के जरिये सरकारी नीतियों व उनके लाभों पर भी चर्चा होगी।