बिहार के बेगूसराय में 24 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री मोदी आज बेगूसराय के उड़ान हवाई पट्टी स्थित चुनावी सभा में शामिल होंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन ने 6 लेन पुल, एनएच-31 और आसपास के मार्गों पर कई यातायात प्रतिबंध लगाए हैं।
सभा स्थल के लिए पार्किंग व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, वीवीआईपी पार्किंग की व्यवस्था एनएच-31 पर ग्लोकल अस्पताल के पास निर्माणाधीन वाटर पार्क में की गई है।
तेघड़ा, चकसिंह, लक्ष्मीसराय, मोकामा और पटना की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग नवनिर्मित वाटर पार्क के पास खाली प्लॉट में की जाएगी।
बखरी, मंझौल, बलिया, खगड़िया, मुंगेर और बेगूसराय शहर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर और गेस्ट हाउस में की जाएगी।
मटिहानी और सिमरिया बांध की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रामबाग देवी नगर और सावित्री उच्च विद्यालय, उड़ान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पत्रकारों और पास प्राप्त वाहनों के लिए वीआईपी पार्किंग ग्लोकल अस्पताल के पीछे खाली प्लॉट में होगी।
परिवहन पर विशेष व्यवस्था
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक एनएच-31 पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
मोकामा स्थित ऑंटा-सिमरिया छह लेन पुल पर भी इस दौरान सभी भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। बखरी, मंझौल, बलिया, खगड़िया और मुंगेर की दिशा से आने वाले भारी वाहन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक नहीं चल सकेंगे। मुंगेर, खगड़िया और बलिया की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियों को छपरा, लखमीनिया और समस्तीपुर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग से जाने की अनुमति दी गई है।
वैकल्पिक मार्ग तय किए गए
बेगूसराय आने-जाने वाले वाहनों के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक रूट तय किए हैं
हाजीपुर और दरभंगा से खगड़िया, मुंगेर, पूर्णिया जाने वाले वाहन दलसिंहसराय, रोसड़ा, तेघड़ा, बखरी, खगड़िया होकर जाएंगे।
पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, रोसड़ा, बखरी, खगड़िया की दिशा से आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से यात्रा कर सकेंगे।
बखरी-जीरामाइल से खगड़िया/बलिया जाने वाले वाहन भगवंतपुर, वीरपुर, मंझौल, बखरी होकर खगड़िया की ओर जाएंगे।
सलाह: यदि आप आज बेगूसराय या उसके आसपास यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो प्रशासन द्वारा तय किए गए वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचें।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal