Wednesday , October 29 2025

मध्य प्रदेश में ‘मोंथा’ तूफान का असर: इन 11 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम ने करवट ले ली है। अरब सागर में बना डिप्रेशन, उत्तर भारत में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एमपी के ऊपर से गुजर रही टर्फ लाइन—इन तीनों सिस्टम के चलते प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, पांढुर्णा, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, सिवनी, श्योपुर और मुरैना जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं ग्वालियर, भोपाल, रतलाम और रीवा सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं।

‘मोंथा’ तूफान के कारण प्रदेश में आंधी और तेज हवाओं का असर भी बढ़ सकता है। मंगलवार को हुई बारिश से कई जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेशभर में बदले मौसम के हालात बने रहने की संभावना जताई है।