वैशाली जिले की दयालपुर पंचायत में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह को वोट मांगने के दौरान ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जब विधायक वोट मांगने पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और जोरदार नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक जी दस साल में पहली बार वोट मांगने आए हैं। पहले जब लोग अपनी समस्या लेकर मिलने गए थे, तो उनके बॉडीगार्ड ने भगा दिया था। लोगों ने सवाल किया कि जिस विधायक से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़े, वह जनता के किस काम का।
ग्रामीणों ने विधायक से दस साल के कामकाज का हिसाब मांगा और सड़कों की बदहाली को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने बिना सड़क बने ही उसका उद्घाटन कर दिया। कई लोगों ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में क्षेत्र में नई सड़क तक नहीं बनी है।
गांव वालों ने यह भी सवाल उठाया कि दस साल पहले मंदिर निर्माण के लिए फंड नहीं था, तो अब अचानक फंड कैसे आ गया। उनका आरोप है कि बिना काम किए ही पैसे स्वीकृत कर लिए गए। विवाद बढ़ने पर विधायक अवधेश सिंह ने सरकार की प्रक्रिया और सिस्टम समझाने की कोशिश की, लेकिन जनता विकास के मुद्दों पर जवाब मांगती रही। जब विरोध बढ़ गया, तो विधायक के समर्थक “भारत माता की जय” और “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए वहां से चले गए।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal