बिहार में मोंथा का असर, अगले तीन दिन तक 38 जिलों में बारिश-व्रजपात का असर
बिहार में मोंथा चक्रवात का असर दिखने लगा है। आज सुबह से पटना समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। भोजपुर, भागलपुर, गोपालगंज, सुपौल, सहरसा समेत कुछ जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 29 से 31 अक्तूबर तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को बिहार के सभी जिलों के अधिकांश भागों में अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मध्य दर्जे की बारिश और 30 से 40 किली प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने किसानों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
29 अक्तूबर, 30 अक्तूबर, 31 अक्तूबर उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य्र बिहार में अधिकांश स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इधर, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व बिहार में अगले तीन दिनों तक अधिकांश स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 30 और 31 अक्तूबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में अधिकांश स्थानें पर बारिश के आसार हैं।
110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंध्र तट से टकराया मोंथा
बता दें कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ मंगलवार रात से बुधवार सुबह के बीच आंध्र प्रदेश के मध्य तट से टकराया। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जबकि झोंके 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचे। मौसम विभाग ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal