प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने विशेष तैयारी की है। दिल्ली सरकार बुधवार से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी, जिसके तहत पहले दिन से उद्घाटन, शिलान्यास और जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत होगी। दिल्ली सरकार की कार्यसूची के अनुसार, बुधवार को कर्त्तव्य पथ पर वॉक एंड हेल्थ कैंप से सेवा पखवाड़े का आगाज होगा।
त्यागराज स्टेडियम में पांच बड़े अस्पताल गुरु गोबिंद सिंह, संजय गांधी मेमोरियल, आचार्य श्री भिक्षु, भगवान महावीर और श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के नए ब्लॉकों का उद्घाटन किया जाएगा। बुराड़ी में 150 डायलिसिस मशीनें, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और नेहरू बाल चिकित्सालय में डीईआईसी सेंटर की शुरुआत होगी। टीबी उन्मूलन के लिए विशेष अभियान और ऑर्गन ट्रांसप्लांट पोर्टल भी लॉन्च होगा।
दिल्ली सरकार के अनुसार, शुक्रवार को तीन नए पाठ्यक्रम साइंस ऑफ लिविंग, नीव और नरेंद्र मोदी सागा शुरू किए जाएंगे। 29 सितंबर को सीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन होगा, जबकि प्राथमिक कक्षाओं के लिए ‘निपुण संकल्प’ योजना लागू की जाएगी। हिरण कुदना में 200 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक भी इसी पखवाड़े में बनकर तैयार होगा। 23 सितंबर को नई अंतरराज्यीय बसें और पीओएस मशीनें शुरू होंगी और 28 सितंबर को 100 नई बसें और रूट रेशनलाइजेशन योजना लॉन्च होगी। दिल्ली जल बोर्ड 30 सितंबर को ओखला में 564 एमएलडी का एसटीपी शुरू करेगा। कोंडली, केशोपुर, यमुना विहार, नरेला और नांगलोई समेत कई इलाकों में अपशिष्ट जल संयंत्र और सीवर लाइन प्रोजेक्ट शुरू होंगे।