Friday , November 22 2024

केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियां हुई जारी, जानें ..

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग 13000 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियां ( KVS TGT, PGT, PRT Exam Dates ) जारी कर दी गई हैं। आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर पदवार परीक्षा तिथियां जारी की गई हैं। 12 से 14 फरवरी 2023 के बीच टीजीटी पदों के लिए और 16 से 20 फरवरी के बीच  पीजीटी पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। नीचे पूरी डेटशीट देखी जा सकती है। इस भर्ती के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया है। इन्हें अब परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार है। एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि की तारीख से लगभग 10 से 12 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। 

परीक्षा तिथियां
परीक्षा की तिथि     पद

07 फरवरी, 2023 – असिस्टेंट कमिश्नर 
8  फरवरी 2023-  प्रिंसिपल 
9 फरवरी 2023 वाइस प्रिंसिपल एवं पीआरटी (संगीत)
12 से 14 फरवरी 2023-  टीजीटी
16 से 20 फरवरी 2023-  पीजीटी
20 फरवरी 2023 – फाइनेंस ऑफिसर, एई (सिविल) और हिंदी अनुवादक
21 से 28 फरवरी 2023- पीआरटी
01 से 05 मार्च 2023 – जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 
05 मार्च – स्टेनोग्राफर ग्रेड- II
06 मार्च 2023 – लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

बदला एग्जाम पैटर्न
इस बार केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों, उप प्रधानाचार्यों व प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है। भर्ती के लिए पहली बार कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी इसलिए अभ्यर्थियों की राह आसान करने के लिए केवीएस ने मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू की है।

टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के लिए 150 की बजाय 180 नंबर का प्रश्नपत्र आएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। पिछली बार 2018 में टीजीटी के लिए हुई परीक्षा में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाक्रम के 40, तर्कशक्ति के 40, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागॉजी पर आधारित 40 प्रश्न थे। वहीं पीजीटी में सामान्य अंग्रेजी व हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाचक्र के 10, तर्कशक्ति के 10, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागॉजी के 20 और विषय पर आधारित 80 प्रश्न थे। 60-60 अंक का साक्षात्कार होता था।

इस बार टीजीटी-पीजीटी दोनों का एक ही प्रारूप रखा गया है। इस बार सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के 10, रीजनिंग के 05, कम्प्यूटर लिटरेसी 05 प्रश्न रहेंगे। इस बार पेडागॉजी को विस्तार देते हुए पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप को भी शामिल किया गया है और इस पर आधारित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा विषय का महत्व बढ़ाते हुए 100 नंबर के प्रश्न रहेंगे। 60 नंबर के साक्षात्कार में 30 नंबर का अध्यापन प्रदर्शन और 30 नंबर का साक्षात्कार होगा।