युवराज सिंह के पिता ने खिसियाए पाकिस्तान को याद दिलाया इतिहास, खोल दिए दिग्गजों के धागे
भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों में इस समय खूब कहा-सुनी चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर और अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर बौखलाया पाकिस्तान भारत पर लगातार हमले कर रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान से अगर तीनों फॉर्मेट में 10-10 मैच खेल तो उसे हकीकत पता चल जाए। इस बात को लेकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उन पर जमकर बरसे हैं।
योगराज सिंह ने पाकिस्तान को उसका इतिहास याद दिला दिया और कहा कि उसे भारत से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी थी, लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया था। इसी कारण भारत ने सारे मैच दुबई में खेले। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि फाइनल उसके ही देश में होगा, लेकिन भारत के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के बाद उससे इसकी मेजबानी भी छिन गई।
ये बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके देश के कई पूर्व खिलाड़ियों को हजम नहीं हो रही है और वह खिसियानी बिल्ली की तरह ऊल-जलूल बयान दे रहे हैं।