Friday , August 22 2025

‘रामायण’ की ‘सीता’ दीपिका चिखलिया की बेटी हैं बेहद खूबसूरत

रामानंद सागर की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वालीं अदाकारा दीपिका चिखलिया की बेटी भी उन्हीं की तरह खूबसूरत और टैलेंटेड हैं। हालांकि उन्होंने अपनी मां की तरह एक्टिंग फील्ड से हटकर अपना करियर बनाया है। चलिए आपको दीपिका की बड़ी बेटी के बारे में बताते हैं।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री और रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को आज भी लोग उनके पौराणिक किरदार के लिए जानते हैं लेकिन उनकी एक और पहचान भी है- मां के रूप में।

दीपिका चिखलिया ने साल 1991 में जाने-माने बिजेनसमैन हेमंत टोपीवाला के साथ शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं-जूही और निधि। खूबसूरती में दीपिका की दोनों ही बेटियां अपनी मां पर गई हैं, लेकिन लाइमलाइट के मामले में दोनों कोसों दूर रहती हैं- खासकर निधि टोपीवाला ।

एक्टिंग से दूर दीपिका चिखलिया की बेटी
निधि टोपीवाला ने अपनी मां की तरह अभिनय की दुनिया में कदम नहीं रखा, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थकते हैं। निधि अपनी मां दीपिका चिखलिया की तरह ही सादगी और शालीनता के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर अपनी मां के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

क्या करती हैं दीपिका चिखलिया की बेटी?
निधि टोपीवाला ने अपनी मां की तरह एक्टिंग या फिर पिता की तरह बिजनेस फील्ड में करियर नहीं बनाया, बल्कि अपने लिए एक अलग रास्ता चुना। वह मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह सोशल मीडिया पर ब्यूटी एडवाइस देती हुई नजर आती हैं। इसके अलावा वह अपने पिता का बिजनेस श्रंगार सिल्की, टिप्स एंड टोस और फील जीरो ड्रायनेस जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट डेवलपमेंट का काम करती हैं।

दीपिका चिखलिया की बेटी निधि बाकी स्टार किड्स के मुकाबले कम चर्चा में रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ 1017 फॉलोअर्स हैं।

दीपिका चिखलिया का वर्क फ्रंट
बात करें दीपिका चिखलिया की तो उन्हें रामानंद सागर की रामायण से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी, लेकिन वह कई बड़ी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं। उन्होंने साल 1983 में एक्टर राज किरण के साथ सुन मेरी लैला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह रुपये दस करोड़, घर का चिराग और गालिब जैसी फिल्मों में काम किया है।