Saturday , August 23 2025

लुटेरों और बठिंडा पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक जख्मी

पिछले दिनों किरण बाला नामक महिला अपनी साथी महिला के साथ मेला राम अस्पताल के समीप से गुजर रही थी तो पीछे से बाइक पर आए लुटेरे उनके पर्स छीनकर फरार हो गए थे। इसी दौरान किरण नीचे गिर गई थीं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई।

बठिंडा थाना कोतवाली एरिया में कुछ दिन पहले दो महिलाओं से लूट करने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से अमनप्रीत नामक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरे आरोपी अमनदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की ओर से चलाई गई गोली किसी पुलिस कर्मी को नहीं लगी।

जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों किरण बाला नामक महिला अपनी साथी महिला के साथ मेला राम अस्पताल के समीप से गुजर रही थी तो पीछे से बाइक पर आए लुटेरे उनके पर्स छीनकर फरार हो गए थे। इसी दौरान किरण नीचे गिर गई थीं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। महिला को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। थाना कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

शनिवार को पुलिस के पास सूचना आई कि दोनों लुटेरे बहमन नहर पुल के पास है। एक पुलिस टीम ने जब लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक के पीछे बैठे अमनप्रीत ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में अमनप्रीत को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके असलाह और बाइक बरामद कर ली है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें