बिग बॉस का 19वां सीजन आज रविवार से शुरू होने जा रहा है। प्रतिभागियों के नाम के पत्ते धीरे-धीरे खुल रहे हैं। नए सीजन की शुरुआत से पहले जानते हैं इस रियलिटी शो के अब तक के विजेताओं के बारे में।
आज रविवार से ‘बिग बॉस 19’ शुरू होने वाला है। हर कोई इस रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बार भी होस्ट सलमान खान है। शो की थीम खास है। शो में इस बार लोकतांत्रिक माहौल देखने को मिलेगा। नया सीजन शुरू हो, उससे पहले जानते हैं इस शो के विनर्स की पूरी लिस्ट। बता दें कि ‘बिग बॉस’ का सफर साल 2006 से शुरू हुआ था और तब से यह शो और दिलचस्प होता जा रहा है। जानते हैं पहले सीजन से 18वें तक कौन-कौन ट्रॉफी अपने घर ले गया?
बिग बॉस सीजन 1
विनर: राहुल रॉय
बिग बॉस के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले थे ‘आशिकी’ के अभिनेता राहुल रॉय। शो जीतने पर उन्हें एक करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी।
बिग बॉस सीजन 2
विनर: आशुतोष कौशिक
आशुतोष कौशिक ने बिग ‘बॉस सीजन 2’ का खिताब अपने नाम किया था। शो जीतने पर उन्हें ट्रॉफी के साथ एक करोड़ रुपये प्राइज मनी भी मिला था।
बिग बॉस सीजन 3
विनर: विंदु दारा सिंह
‘बिग बॉस सीजन 3’ का खिताब अपने नाम विंदु दारा सिंह ने किया था। उन्हें ट्रॉफी के साथ एक करोड़ रुपये मिले थे। इस सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था।
बिग बॉस सीजन 4
विनर: श्वेता तिवारी
‘बिग बॉस सीजन 4’ की ट्रॉफी पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने कब्जा जमाया था। वह शो की पहली महिला विजेता बनी थीं। ट्रॉफी के साथ वह एक करोड़ रुपये की धनराशि घर ले गई थीं।
बिग बॉस सीजन 5
विनर: जूही परमार
श्वेता तिवारी के बाद टीवी अभिनेत्री जूही परमार ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वह भी अपने घर एक करोड़ रुपये की धनराशि ले गई थीं।
बिग बॉस सीजन 6
विनर: उर्वशी ढोलकिया
जूही परमार के बाद अगले सीजन में भी महिला ने ही ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ‘बिग बॉस सीजन 6’ की विजेता उर्वशी ढोलकिया बनीं। उन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी मिली थी।
बिग बॉस सीजन 7
विनर: गौहर खान
‘बिग बॉस सीजन 7’ की ट्रॉफी मशहूर अभिनेत्री गौहर खान ने अपने नाम की थी। वह 50 लाख रुपये की धनराशि भी साथ ले गईं।
बिग बॉस सीजन 8
विनर: गौतम गुलाटी
आठवें सीजन की ट्रॉफी पर गौतम गुलाटी ने अपना कब्जा किया। वह इस शो से काफी मशहूर भी हुए। उन्हें भी 50 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी।
बिग बॉस सीजन 9
विनर: प्रिंस नरूला
‘बिग बॉस सीजन 9’ के विजेता प्रिंस नरूला बने।
बिग बॉस सीजन 10
विनर: मनवीर गुर्जर
‘बिग बॉस सीजन 10’ में पहली बार एक आम आदमी की एंट्री हुई। वह मनवीर गुर्जर थे। उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया और वह इस सीजन के विनर बनें।
बिग बॉस सीजन 11 से 18 तक के विनर्स की लिस्ट
बिग बॉस 11 की ट्रॉफी ‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ की भूमिका निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने जीती। उन्हें 50 लाख रुपये मिले। 12वें सीजन की विनर टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ रहीं। ‘बिग बॉस सीजन 13’ अब तक का सबसे लोकप्रिय सीजन रहा है। इस सीजन के विजेता दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला थे। साल 2021 में सिद्धार्थ का निधन हो गया। 14वें सीजन की ट्रॉफी पर रूबीना दिलैक का कब्जा रहा। शो का 15वां सीजन तेजस्वी प्रकाश ने जीता। 16वें सीजन में विनर रहे एमसी स्टैन। ‘बिग बॉस सीजन 17’ की ट्रॉफी पर मुनव्वर फारूकी का कब्जा रहा। वहीं, पिछले सीजन यानी ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा रहे।