Sunday , August 24 2025

सामने आया रणवीर-दीपिका की बेटी दुआ का चेहरा

बॉलीवुड के चर्चित कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसपर फैंस भड़के नजर आ रहे हैं। जानिए क्या हुआ।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा अभी तक मीडिया के सामने कभी नहीं दिखाया। कपल ने बेटी के जन्म के बाद ही पैप्स को अपने घर बुलाकर उनसे अपनी बेटी की तस्वीरें ना लेने का अनुरोध किया था। लेकिन अब, उनकी बेटी दुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसे देख फैंस वीडियो अपलोड करने वाले की निंदा कर रहे हैं।

वायरल क्लिप में दिखा था चेहरा
सोशल मीडिया में वायरल किए गए वीडियो में दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ को गोद में लेकर बैठी नजर आ रही थीं। इसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ था और उनका चेहरा मास्क से ढका हुआ था। इसी दौरान उन्होंने किसी को उनका वीडियो बनाते देखा और एक्ट्रेस ने हाथ से इशारा करके उस व्यक्ति से रिकॉर्डिंग बंद करने को कहा। लेकिन इसमें उनकी बेटी का चेहरा दिख गया। हालांकि, अब यह वीडियो बहुत जगह से डिलीट कर दिया गया है, क्योंकि एक्टर्स के मना करने के बावजूद इसे वायरल किया गया, जो बेहद गलत है।

फैंस हुए नाराज
वायरल हुए वीडियो को देख यूजर्स भड़क गए और इसे अपलोड करने वाले को खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो को तुरंत डिलीट कर दो, जब दीपिका-रणवीर ने बेटी की तस्वीरें लेने के लिए मना किया है, तो ऐसा क्यों कर रहे।’ दूसरे यूजर ने कहा कि इस वीडियो को बनाते देख दीपिका खुश नहीं हैं, फिर भी इसे अपलोड किया गया, बहुत ही निराशाजनक। इसके अलावा अन्य यूजर्स भी इसे अपलोड करने वालों की निंदा कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कहा कि पहले यह विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के साथ हुआ और अब दीपिका-रणवीर के साथ। लोग नैतिकता भूल गए हैं।

रणवीर-दीपिका का वर्कफ्रंट
रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ है, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण के पास अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म हैं और वह शाहरुख खान अभिनीत ‘किंग’ में भी नजर आएंगी।