IND vs AUS: एडिलेड में बजता है जसप्रीत बुमराह का डंका, आंकड़े देख कांप जाएगा ऑस्ट्रेलिया
भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ के बाद एडिलेड में भी जीत की पटकथा लिखने को तैयार हैं। टीम की अगुआई करते हुए पर्थ में उन्होंने गेंद से जो कारनामा किया, इसे वर्षों तक याद रखा जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री एकादश के विरुद्ध भारतीय प्रशंसकों को एक बार फिर गुलाबी गेंद से अपने हीरो बुमराह को गेंदबाजी करते देखने की प्रतीक्षा थी, लेकिन कार्यभार प्रबंधन के कारण अब इसके लिए एडिलेड टेस्ट तक की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार से एडिलेड ओवल में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलना है। एडिलेड में अगर बुमराह के रिकार्ड की बात करें, तो दो मैच में उन्होंने यहां पर आठ विकेट चटकाए हैं।
एडिलेड में बुमराह पर होगा बड़ा दायित्व
वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम में बुमराह सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। यही कारण है कि उनका फॉर्म इस मैच में बहुत महत्वपूर्ण होगा। उनके अलावा टीम के अन्य किसी भी तेज गेंदबाज ने गुलाबी गेंद टेस्ट नहीं खेला है। पिछले दौर में जब भारतीय टीम यहां गुलाबी गेंद से मैच खेलने पहुंची थी, बुमराह दो पारियों में केवल दो विकेट ले सके थे। हर्षित राणा ने अभ्यास मैच में चार विकेट झटककर अच्छे संकेत दिए हैं, परंतु बुमराह का फॉर्म इस मैच में सबसे महत्वपूर्ण होगा।
पुजारा ने की तारीफ
बुमराह की तारीफ करते हुए भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि बुमराह लंबे समय तक कप्तानी के मजबूत विकल्प हैं। पुजारा ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं कि बुमराह दीर्घकालिक कप्तानी का व्यवहारिक विकल्प हैं। भारत जब घरेलू धरती पर श्रृंखला में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने नेतृत्वकौशल की शानदार बानगी पेश की।”