Monday , December 30 2024

कड़ाके की ठंड से ठिठुरने लगा यूपी; घने कोहरे ने किया परेशान…

उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लग गई है। यहां पर बारिश और शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। रविवार को सुबह से ही कोहरे की चादर ने सूरज की किरणों को छुपा लिया, जिससे दिनभर हल्की धूप ही महसूस हुई। ठंडी हवाओं के कारण लोगों को गरम कपड़े पहनने की जरूरत पड़ी। दिन का तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम था। रात का तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान और गिर सकता है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है।

बता दें कि यूपी में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को लखनऊ में सुबह-सुबह सड़कों पर घना कोहरा था और वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई थी। दोपहर बाद से गाड़ियों की हेडलाइट्स जलती रही, क्योंकि कोहरे ने दृश्यता कम कर दी थी। लोगों ने दिसंबर के अंत में कड़ी सर्दी का अनुभव किया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ में दिन का तापमान 23 डिग्री और रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर तक रात का तापमान 2 से 3 डिग्री और गिर सकता है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है। सोमवार को लखनऊ में हल्के कोहरे की संभावना है, जबकि प्रदेश के कई अन्य जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। हालांकि, 1 जनवरी को मौसम विभाग ने कोई खास चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन हल्का कोहरा सुबह और रात के समय छा सकता है।

इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने 30 से 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, कन्नौज, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, आगरा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिले शामिल हैं।