Thursday , January 4 2024

ओम प्रकाश सिंह को दोबारा चुनाव गया यूपी चैप्टर का अध्यक्ष

 

 

लखनऊ।। आंखों की विकलांगता से ग्रसित मरीजों के लिए अब सेंसरयुक्त छड़ी तैयार हो रही है। इस छड़ी में कार में लगने वाले रियर कैमरा की तरह सेंसर और कैमरा लगा है। जैसे ही आगे दीवार अथवा किसी तरह का ठोंकर होगा, छड़ी में कंपन और आवाज आने लगेगी। यह जानकारी आप्टोमेट्री सोसाइटी ऑफ उत्तर प्रदेश के शैक्षिक शोध अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने दी। वह केजीएमयू में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि इस छड़ी को अब क्षेत्रीय नेत्र संस्थान सीतापुर में भी बनाने की तैयारी है। ऐसे में अभी तक जो छड़ी आठ से 10 हजार की है, उसकी कीमत घटकर पांच हजार से भी कम हो जाएगी। इस छड़ी के आने के बाद आंखों की विकलांगता झेल रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

इसी तरह ग्लूकोमा के मरीजों, घड़ी बनाने वालों और ज्वैलरी का काम करने वाले मरीजों के लिए भी अब इलेक्ट्रानिक डिवाइस आ गई है। यह डिवाइस कृतिम रूप में मरीजों को राहत देती है। प्रशिक्षण सत्र में इंडियन आप्टोमेट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सुबोध दीक्षित, एशिया पैसेफिक आप्टोमेट्रिक काउंसिल के अध्यक्ष डा. राजीव प्रसाद, डा. आदित्य त्रिपाठी, डा. एसएम अब्बास, एबी श्रीवास्तव आदि ने लो विजन वाले मरीजों की जांच के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मधुमेह के मरीजों में धीरे- धीरे आंखों की रोशनी कम होने लगती है। ऐसे मरीजों को कम से कम तीन से छह माह के बीच आंखों की जांच करानी चाहिए।

आंख के पर्दे की भी जांच होना जरूरी है। क्योंकि कई बार उसमें आंतरिक सूजन आ जाती है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए आप्टोमेटिस्टों के सवालों का जवाब दिया गया। जांच में आने वाली समस्याओं का समाधान भी हुआ। समारोह में ओम प्रकाश सिंह को दोबारा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान प्रमुख रूप से धीरज आर्य, शिव शक्ति, राम रतन, सोनू आदि मौजूद रहे।