Monday , December 23 2024

IND W vs WI W: 34 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर ने रच दिया इतिहास

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 34 रन बनाकर इतिहास रच दिया। वह वनडे में कप्तान के तौर पर 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली 10वीं भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। हरमनप्रीत कौर से पहले मेंस क्रिकेट में एमएस धोनी, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और कपिल देव ने यह उपलब्धि हासिल की है।

इसके अलावा वह दूसरी भारतीय महिला कप्तान बनीं हैं, जिन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की। हरमनप्रीत कौर से पहले दिग्गज मिताली राज यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। हरमनप्रीत ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय कप्तान ने 26 मैच में 53.26 की औसत से 1012 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक, पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। इसमें सितंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 143 रन का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है।

ODI में कप्तान के रूप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी – 200 मैच में 6641 रन
विराट कोहली – 95 मैच में 5449 रन
मिताली राज – 155 मैच में 5319 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 174 मैच में 5239 रन
सौरव गांगुली – 146 मैच में 5082 रन
राहुल द्रविड़ – 79 मैच में 2658 रन
सचिन तेंदुलकर – 73 मैच में 2454 रन
रोहित शर्मा – 48 मैच में 2204 रन
कपिल देव – 74 मैच में 1564 रन मैच
हरमनप्रीत कौर – 26 मैच में 1012 रन

हरमनप्रीत कौर ने चोट के बाद की वापसी
बता दें कि टी20I सीरीज के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गई थी। इसके चलते वह आखिरी की दो मैच वह नहीं खले सकी थीं। हरमनप्रीत की जगह स्मृति मंधाना ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, वनडे सीरीज से पहले वो पूरी तरह से फिट हो गई और टीम के 34 रन बनाए। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंद का सामना करते हुए तीन चौकों और एक छक्का जड़ा।

भारत ने दर्ज की बड़ी जीत
मैच की बात करें तो भारत ने पहले वनडे 211 रन से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 314 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 103 रन पर सिमट गई। रेणुका सिंह ठाकुर ने पांच विकेट चटकाए। प्रिया मिश्रा ने दो विकेट लिए।