Tuesday , December 26 2023

कर्मचारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करें सरकार, पांच राज्यों के चुनाव में चल रहा वोट फ़ॉर ओ0पी0एस0-विजय बंधु

अटेवा/NMOPS के तत्वावधान में लगातार पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष किया जा रहा है। हाल ही में 1 अक्टूबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित पेंशन शंखनाद महारैली में उमड़ी लाखों शिक्षक व कर्मचारियों की भीड़ ने भारत सरकार को एक सुर में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि अटेवा लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिये प्रयासरत है। 1 जनवरी 2004 के पूर्व विज्ञापन व नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ केन्द सरकार ने जारी कर दिया उसी आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना मांगी है जबकी कई बार बहाल करने की मांग की गयी है ।जबकि उत्तराखंड सरकार ने इस व्यवस्था को कैविनट से पास कर दिया । पांच राज्यों के चुनाव में वोट फ़ॉर ओ0पी0एस0 अभियान चलाया जा रहा है।

अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक व बेसिक द्वारा 1 जनवरी 2004 के पूर्व के विज्ञापन व नियुक्त के सन्दर्भ शिक्षकों का विवरण मंगाए जाने के निर्णय को देर से ही सही पर अच्छा कदम है , उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से हजारों शिक्षकों को लाभ होगा।

अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों , कर्मचारियों व अधिकारियों के बुढ़ापे की लाठी और सामाजिक सुरक्षा है। सरकार इस मुद्दे पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे। यह सब अटेवा के संघर्ष की बदौलत हुआ । एक दिन पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाल करायेगा।